" कालसर्प दोष ,पित्रृ दोष, मंगल भात पूजा, कुंभ विवाह, वास्तु शांति, महामृत्युंजय अनुष्ठान ,गृह शांति ,बगलामुखी अनुष्ठान एवं समस्त मांगलिक कार्य विधि विधान से संपन्न किये जाते हैं विशेष कामना हैतु संपुटिकृत नवचंडी एवं सतचंडी अनुष्ठान किये जाते हैं |

About Us

About Us

Pt. Rajesh Shastri Guruji

पंडित राजेश शास्त्री गुरुजी को 20 साल से साधना का अनुभव है। आज भी साधना प्रारंभ है। कामाख्या धाम गुवाहाटी साधना स्थल है। कामाख्या बगलामुखी श्री विद्या हनुमत महाकाल साधना एवं दीक्षित हूं। हमारे द्वारा प्रतिदिन गणेश अंबिका, पार्थिवश्वेर महादेव, महाकाली बगलामुखी, श्री यंत्र हनुमत अभिषेक पूजन हवन प्रतिदिन किया जाता है। मंगलवार शनिवार हनुमान जी को चोला श्रृंगार किया जाता है। जिस भक्त को इस पूजन में जुड़ना है, वो हमसे संपर्क कर लाभ लें। मेरे द्वारा सतत अभिषेक,अर्जन, हवन, यज्ञ एवं विशेष कार्य- विशेष प्रयोग किए जाते है । विशेष रूप से हमारे द्वारा कालसर्प दोष, मंगल भात पूजा, रुद्राभिषेक,जाप,एवं समस्त मांगलिक कार्य वेदोक्त पद्धति के साथ संपन्न कराए जाते है।, पंडित जी पूजा , अनुष्ठान एवं दोष निवारण में निपुण होने के साथ ही ज्योतिष और कर्मकांड का भी अच्छा ज्ञान रखते हैं | पंडित जी विभिन्न प्रकार के पूजन के अलावा कुंडली सम्बंधित सेवायें भी देते हैं | अनुष्ठान,पूजन, पाठ,इत्यादि वैदिक परंपरा के अनुसार संपन्न हुए है। विशेष रूप से हमारे द्वारा कालसर्प दोष, मंगल भात पूजा, रुद्राभिषेक, जाप,एवं समस्त मांगलिक कार्य वेदोक्त पद्धति के साथ संपन्न कराए जाते है। साधना स्थल कार्य प्रारंभ है, जिस भक्त को दान करना हो सहयोग कर सकते हैं।

साधना स्थल: कामाख्या धाम गुवाहाटी।

दरबार मंगलवार को लगाया जाता है

Call Us

+91-9755612540
whatsapp chat Call